बस्ती, सितम्बर 17 -- हर्रैया। विकास खंड हर्रैया क्षेत्र के हरिजनपुर गांव के पास नहर से निकली माइनर के पास सड़क पर जल जमाव होने से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हरिजनपुर निवासी विजय कुमार तिवारी, प्रहलाद चौधरी, इमिलियाधीश गांव निवासी सत्य प्रकाश मिश्रा, विकास कुमार, ओमप्रकाश मिश्रा, जयराम विश्वकर्मा ने बताया कि हरिजनपुर गांव के पास बरसात होने से सड़क पर जल जमाव हो जाता है। यदि बरसात नहीं हुआ तो नहर के माइनर में पानी आने से माइनर का पानी पिच सड़क पर फैला रहता है। यहां से गुजरने वालों को परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...