रांची, जुलाई 23 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के न्यू बिजैन में रहने वाले विस्थापित ग्रामीण बारिश के दौरान सड़क पर हो रहे जल जमाव से काफी परेशान है। विस्थापित नेता रंथू गंझू ने बताया कि पिपरवार में बारिश के दौरान न्यू बिजैन बस्ती की सड़कों पर जल जमाव की स्थिति पैदा हो जाती है, जिससे लोगों का घर से पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है, उन्होंने कहा कि न्यू बिजैन बस्ती में नालियों के साफ- सफाई और नाली निर्माण करने को लेकर पिपरवार प्रबंधन को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन इस ओर कोई पहल नहीं किए जाने के कारण बारिश होते ही सड़कों पर जल जमाव की स्थिति पैदा हो जाती है। विस्थापित ग्रामीण पचचु गंझू ने बताया कि सीसीएल पिपरवार प्रबंधन के द्वारा न्यू बिजैन बस्ती में सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन बारिश में जल ज...