सुपौल, अगस्त 26 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के रजनी पंचायत अंतर्गत सबुरी चौक के पास मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 से निकलकर गंगापुर सीमा तक जाने वाली छह किमी सड़क वर्षो से जर्जर है। जगह-जगह जल जमाव और कीचड़मय होने से आमलोगों को आवागमन में काफी परेशानी उत्पन्न हो गया है। वर्षो पूर्व रजनी सबुरी चौक से प्रतापनगर मुशहरी टोला होते हुए गंगापुर पंचायत के सीमा तक जाने वाली पक्कीकरण सड़क निर्माण हुआ था। वर्तमान में यह मुख्य सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। आमलोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी उत्पन्न हो रही है। इतना हीं नहीं रजनी मध्य विद्यालय और प्रतापनगर मध्य विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओ को काफी परेशानी होती है। बरसात होने पर सड़क में बने छोटे बड़े गड्ढे में जल जमाव और उखड़े मेटल व गिट्टी के कारण लोग चोटिल होते हैं। स्था...