सीवान, अगस्त 4 -- बड़हरिया। प्रखंड मुख्यालय के सड़कों पर भारी मात्रा में हुए जल जमाव नगर पंचायत के विकास का पोल खोलकर रख दिया है। चारों तरफ चौक चौराहे जल मग्न हो चुके है। घुटने भर चौक चौराहे पर पानी लगा हुआ है। गाड़ियों के छक्के डूब जा रहे हैं तो बाइक और साइकिल का हाल क्या होगा इसी से इसको अंदाजा लग सकता है। इधर जामो रोड में केनरा बैंक से लेकर युवराज मैरेज हाल तक घुटने भर पानी सड़क पर लगा हुआ है। वही थाना मोड़ के गोपालगंज चौक से लेकर खानपुर गांव तक तक जल जमाव हुआ है और सड़क पर पानी का बहाव इस कदर है जैसे सड़क नला में तब्दील हो चुका है। नाले का नहीं होना और पानी की निकासी के स्थाई व्यस्था नहीं होना विकास कार्य का पोल खोल कर रख दिया है। सड़क पर जल जमाव से आवागमन बाधित के अलावा बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। कामरेड कमालुद्दीन अहमद, राजकिशोर ...