संभल, अप्रैल 27 -- विकासखंड पंवासा क्षेत्र के गांव नागलिया बल्लू में पंवासा-आटा मार्ग पर जलभराव ने राहगीरों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। सड़क पर गहरे गड्ढे बन जाने से बाइक सवार आए दिन फिसलकर घायल हो रहे हैं। स्कूली बच्चे भी इसी खस्ताहाल मार्ग से होकर चंदौसी आते-जाते हैं। जिससे उनकी सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। नगलिया बल्लू गांव में पंवासा आटा मार्ग पर नाले का निर्माण न होने की वजह से सड़क पर जलभराव हो गया है। जलभराव की वजह से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उन्होंने जिलाधिकारी संभल को शिकायती पत्र देकर सड़क किनारे नाला निर्माण कराने की मांग की थी, लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। लगातार जलभराव के कारण सड़क पूरी तरह टूट चुकी है और हर गुजरते दिन के साथ हालात और बदतर होते जा रहे हैं। सड़क पर बन...