सिद्धार्थ, मई 23 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। खेसरहा क्षेत्र के ढूंढनी गांव में हल्की सी बारिश में ही सड़क पर जलभराव से ग्रामीणों को आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष है। गुरुवार को नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। बेलौहा अस्पताल के बगल से रास्ता ढूंढनी गांव से समय माता मंदिर के बगल से देउरी मार्ग में जाकर मिलता है। यह रास्ता इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि समय माता स्थान पर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु आते-जाते हैं। हल्की सी हुई बारिश से ही सड़क पर जलभराव हो गया है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से राहगीर पानी में से ही जाने को मजबूर हैं। ग्रामीण सोनू, राममिलन, रामकुमार गौंड़, शक्ति, रमई, अवधेश मौर्य, बच्चनलाल गुप्त, पिन्टू, बरसाती आदि ने जल्द से जल्द जल निकासी की व्यस्था के साथ ही स...