अमरोहा, दिसम्बर 25 -- विकास खंड गंगेश्वरी की ग्राम पंचायत खैलिया खालसा में करीब 200 मीटर सड़क पर जलभराव की वजह से राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिलाधिकारी से समस्या के समाधान की गुहार लगाई गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण करीब 30 वर्ष पूर्व हुआ था। जल निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से सड़क पर पानी भर रहा है। बताया जा रहा है कि तालाब पर अतिक्रमण होने की वजह से समस्या और भी गंभीर हो गई है। लगातार पानी भरा रहने से सड़क जर्जर हो गई है। जलभराव से सड़क के गड्ढे भी पता नहीं चलते, जिससे दोपहिया वाहन गिरकर चालक चोटिल हो रहे हैं। यह रास्ता ढवारसी से सांथलपुर अधेक मढैया, ओगपुरा, खैलिया पट्टी होता हुआ दौरारा में अलीगढ़ मार्ग पर निकलता है। ग्रामीणों ने प्रदर...