अमरोहा, अगस्त 20 -- गंगेश्वरी विकास खंड के गांव सिमथला में मुख्य मार्ग पर जलभराव व गंदगी से कई गांवों के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने शिकायत के बाद भी समस्या समाधान न करने का आरोप लगाया है। संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करने की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि मार्ग पर लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। नाली अटी होने की वजह से जल निकासी नहीं हो पा रही है। घरों का पानी सड़क पर भर रहा है। बरसात के मौसम में सड़क पर खासा पानी जमा हो जाता है। उधर, ग्रामीणों के आरोप के मुताबिक गांव में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिसके चलते संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीण संजय कुमार ने बताया कि बरसात के मौसम में भी गांव में साफ सफाई नहीं हुई है, जिसके कारण कई लोग बुखार की चपेट में हैं। इस मुख्य मार्ग से साथलपुर, ढवारसी व रहरा आद...