अमरोहा, मार्च 2 -- रहरा। गंगेश्वरी विकासखंड के गांव सिरसा कला में मुख्य मार्ग पर जलभराव से न केवल स्थानीय ग्रामीण बल्कि आसपास के गई गांव के राहगीर भी परेशान हैं। आरोप है कि शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जिसके चलते स्कूली बच्चे भी आवागमन में खासी मुसीबत झेल रहे हैं। सिरसा कला के ग्रामीण चंद्रपाल सिंह, विनोद कुमार, राजेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, मुकेश कुमार, अटल गिरी, सोनू कुमार व विजयपाल सिंह आदि का कहना है कि लंबे समय से मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या है। जल निकासी न होने की वजह से घरों का गंदा पानी सड़क पर भर रहा है। प्रधान से लेकर खंड विकास अधिकारी तक शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इस रास्ते से काई मुस्तकम, मलकपुर, मरौरा व दढ़ियाल आदि गांव के लोग भी गुजरते हैं। मिर्जापुर व काई स्कूल के लिए भी बच्चों क...