मेरठ, जनवरी 11 -- बहसूमा (मेरठ), हिन्दुस्तान टीम सरकार के विकास के दावों के बीच बहसूमा क्षेत्र के गांव सैफपुर-फिरोजपुर (आर्यनगर) के मोहल्ला 'ढालान वाला' के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सड़क पर हुए गहरे गड्ढों और उनमें भरे गंदे पानी के कारण ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले की मुख्य गली पिछले काफी समय से तालाब बनी हुई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण दोपहिया वाहन चालक और राहगीर रोजाना गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जलभराव की वजह से संक्रामक बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उच्चाधिकारियों को कई बार शिकायत देने के बावजूद समस्या जस की ...