बलरामपुर, जुलाई 19 -- कैसरगंज। नगर पंचायत कैसरगंज के वार्ड संख्या 16 के चकपिहानी के लोधनपुरवा मोहल्लेवासी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। हुजूरपुर-कैसरगंज संपर्क मार्ग से लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली मोहल्ले की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। गड्ढों में जलभराव है। कीचड़ से सनी सड़कों ने आमजन का जीना दुश्वार कर दिया है। नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और जगह-जगह कूड़े के ढेर बदबू फैला रहे हैं। सभासद सोहन लाल चौरसिया के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों ने प्रदर्शन कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...