गोड्डा, जुलाई 10 -- बसंतराय। प्रतिनिधि। बसंतराय प्रखंड क्षेत्र धपरा पंचायत अंतर्गत महेशटिकरी गांव की मुख्य सड़क पर जलजमाव से ग्रामीणों को परेशानी हो रही हैं। गांव के मुख्य सड़क पर आवागमन करने में स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही हैं। मुख्य सड़क की स्थिति जर्जर हो गई हैं। ग्रामीणों ने बताया की क्षतिग्रस्त नाली रहने के कारण नाली जाम हो जाती है। जिससे बरसात होने पर गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाती है। नाले का पानी जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठीक बगल में विद्यालय भी है,सड़क पर लगातार गंदा जमा रहने से कभी कभी स्कूली बच्चे कीचड़ में गिरने से कपड़े खराब हो जाते है। ग्रामीणों का कहना है की यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने ...