गढ़वा, सितम्बर 21 -- मेराल, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल से नेनूवा मोड़ होते हुए मकूना रेलवे क्रासिंग तक दो साल पहले हुए बनी सड़क अब टूटने लगी है। सड़क के टूटने से जलजमाव की समस्या हो रही है। सड़क में लखेया मोड़ से मेराल हाई स्कूल जाने वाला सड़क में बड़ा-बड़ा गड्ढा भी हो गया है। उसमें पानी बारिश का पानी भर जाने से स्कूली छात्र-छात्राओं व आम राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने का मुख्य मार्ग होने के चलते कभी-कभी बच्चे स्कूल जाने के क्रम में उक्त गड्ढे में गिर जाते हैं। उससे वह चोटिल होने के साथ कपड़े में गंदा हो जाता है। उक्त कारण वह स्कूल भी नहीं जा पाते। साथ ही लखेया मोड़ से नेनुवा मोड तरफ जाने वाली सड़क भी कई जगह टूट गया है। निर्माण के महज दो सालों में सड़क टूटने पर लोग उसकी गुणवत्ता पर सवाल उठान...