सीतामढ़ी, दिसम्बर 29 -- पिपराही। प्रखंड के परसौनी बैज गांव के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर लगातार पानी बह रहा है। सड़क पर जलजमाव होने से इस होकर गुजरने वाले तथा इसके आसपास बसे लोगों को काफी असुविधा होती है। नाला का निर्माण नही होने तथा जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से ऐसी स्थिति बनी हुई है। मुहल्ला के अधिकांश घरों से निकले गंदा पानी के जमाव हो जाने से सड़क पर कीचड़ उत्पन्न हो जाता है। पानी के जमाव हो जाने से पीच उखङ कर गड्ढा होने लगा है। मुख्य सड़क पर जल जमाव के कारण लोगों तथा वाहनो को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। सड़ाध भरे जल जमाव व कीचड़ उत्पन्न हो जाने से इस होकर आने जाने वाले परेशान हो रहे हैं। मुख्य सड़क किनारे बसे लोगों को अपने घर से बाहर निकलने में गंदे पानी को पार करना पङ रहा है। टोला मुहल्ला के नाली से निकल रहा गंदा पा...