भागलपुर, जून 8 -- गोराडीह प्रखंड के विरनौध-सन्हौला मुख्य सड़क पर भोजपुर गांव में भारी जलजमाव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग तो इसमें गिरकर घायल भी हो गए। दोनों तरफ नाला ऊंचा रहने के कारण बीच सड़क पर करीब दो फीट पानी जमा हो गया है। वहीं जहां से पानी से निकासी का साधन है उस नाले के मुंह को एक दबंग ग्रामीण द्वारा बंद कर देने की बात सामने आ रही है। जिस जगह पानी जमा है वहां पर प्राथमिक विद्यालय भी है। जिसके मुख्य गेट और परिसर में भी पानी जमा हो गया है। हालांकि अभी गर्मी छुट्टी रहने के कारण बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं, यदि पठन-पाठन शुरू होने तक यही स्थिति रही तो बच्चों को स्कूल प्रवेश करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से दर्जनों गांवों के लोगों सहित रोजाना सैंकड़...