साहिबगंज, जुलाई 18 -- राजमहल। शहर के वार्ड नंबर 6 की मधुसूदन कॉलोनी के मुहल्ले के मुक्तिधाम (श्मशान घाट) और पूर्वी नारायणपुर के एक से तीन नंबर दियारा जाने वाली मुख्य सड़क पर आए दिन जलजमाव के कारण राहगीर सहित अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुहल्लेवासियों एवं समाजसेवियों से मिली जानकारी के अनुसार तीन-चार वर्ष पूर्व सीवरेज निर्माण को लेकर सड़क को जहां-तहां खोद कर निर्माण किया गया था। लेकिन कार्य समाप्त होने के बाद संबंधित कंपनी के संवेदकों ने उक्त सड़क को जैसे-तैसे भरकर छोड़ दिया गया था। इस कारण आए दिन बारिश होने से कई जगह सड़क पर बने गड्ढे में जलजमाव एवं कीचड़ होने से राहगीर व मुहल्ले वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...