लोहरदगा, जून 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहर में कई जगहों पर जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छत्तर बागीचा, बसारटोली में लगातार परेशानी बनी हुई है। न्यू आजाद बस्ती और अली नगर कुटमू को जोड़ने वाले पुल के समीप कुछेक शहर वासियों की गैर जिम्मेदाराना हरकतों से सैकड़ों नागरिक परेशान हैं। बीच सड़क पर ही कई फीट तक वर्षा का पानी जमा हो जाता है। जिससे आस-पास के सैकड़ों नागरिकों को गमनागमन की समस्याएं उत्पन्न हो गयी है। सबसे खास बात तो यह कि उसी रास्ते से सैकड़ों छोटे-छोटे बच्चे, विद्यार्थी, अपने शिक्षण संस्थानों साफी एकेडेमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल, मदरसा दिनिया रशिदिया को जाते हैं। साथ ही पुल पार कटमू अलीनगर स्थित मस्जिद ए आमना के नामाजियों का दिन में कई बार वहां से आना-जाना होता है। सिर्फ इतना ही नहीं सैकड़ों दिहाड़ी मजदूर का...