गाजीपुर, अगस्त 23 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बिरनो ब्लाक के रायपुर ग्राम पंचायत में नहर मार्ग से गांव में जाने वाले लोकनिर्माण विभाग की ओर से निर्मित एक किमी पिच रोड पर जलजमाव और जगह जगह गड्ढों से त्रस्त ग्रामीणों ने शनिवार को सड़क पर धान रोप कर प्रदर्शन किया। सांसद, विधायक सहित लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया कि जंगीपुर विधायक से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी मौन है। जलजमाव वाली सड़क पर आए दिन स्कूल जाने वाले बच्चे राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है। गांव के आवागमन के इस मुख्य मार्ग की लम्बाई एक किमी के लगभग है। स्थानीय चार-पांच गांवों के लोग इस मार्ग से आवागमन करते है। निर्माण के सात वर्ष होने के बाद भी एक बार भी मरम्मत नहीं कराया गया। कागजों में मरम्मत और गड्ढे भरकर धन की बंदरबाट की जाती है। ग्रामीणों ने समस्या...