गाजीपुर, नवम्बर 21 -- जमानियां। क्षेत्र में जर्जर सड़कों पर फैले जलजमाव ने ग्रामीणों और राहगीरों की आवाजाही मुश्किल कर दी है। ताजपुर मोड़ से सैदाबाद तक सड़क बदहाली के कगार पर पहुंच चुकी है। जलनिकासी व्यवस्था ठप होने से बारिश और गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है, जिससे जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। पैदल चलना कठिन हो गया है और आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। स्थानीय ग्रामीणों विनय, अभिषेक, बृजेश, राहुल, दुर्गेश और रामअवध ने कहा कि जलजमाव से दुर्गंध फैल रही है और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। इसके बावजूद जनप्रतिनिधि समस्या के समाधान के प्रति उदासीन बने हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत के बाद भी सड़क मरम्मत और जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आगामी चुनाव में...