बेगुसराय, जून 1 -- मंसूरचक,निज संवाददाता। प्रखंड की समसा-एक पंचायत के वार्ड संख्या 12 व 13 स्थित पिपरा -दलसिंसराय मुख्य सड़क से समस्तीपुर जिला को जोड़ने वाली सड़क पर एक वर्ष से टूटे नाले का गंदा जल का जमाव है। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं किये जाने के विरोध में भाजपा नेता नंदन कुमार भोला के नेतृत्व में समसा गांव के लोग रविवार को सड़क पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये। गांव के लोगों ने बांस बल्ला लगा कर सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। प्रशासनिक अधिकारी को आड़े हाथों लेते हुये नारेबाजी भी की। आंदोलनकारी नंदन कुमार भोला, दया देवी, रीना देवी,पवन कुमार पवनदेव,पंच, मनोज साह, मनीष गुप्ता, संजीत ठाकुर, नितीश कुमार, महेश, अमन मल्लिक, रवि मल्लिक आदि ने कहा कि वार्ड 13 स्थित सड़क के किनारे महादलित टोला अवस्थित है। पूर्व से निर्मित नाला वर्षों से टूट...