भागलपुर, जून 21 -- प्रखंड क्षेत्र के बरारी पंचायत स्थित जियाउद्दीनपुर चौक वार्ड नंबर चार में ग्रामीण सड़क पर जलजमाव के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हल्की सी बारिश में ही जलजमाव हो जाती है और लोगों को पैदल जाने में भी कीचड़ होकर जलजमाव के बीच गुजरना पड़ता है। ग्रामीण मनीष कुमार सहित अन्य लोगों ने कहा कि सड़क पर बारिश में घरों का पानी जमा हो जाता है। बरारी पंचायत के मुखिया जयकरण पासवान ने कहा कि जलजमाव की समस्या है। सड़क का निर्माण आरईओ डिपार्टमेंट से होना था, लेकिन पत्थर बिछाकर छोड़ दिया गया। जिसके कारण जलजमाव की समस्या हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...