गोरखपुर, नवम्बर 17 -- खोराबार। हिन्दुस्तान संवाद। वार्ड संख्या-6 जंगल सिकरी के निर्मल टोला के ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर जलभराव को लेकर सोमवार को अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। लोगों ने नगर निगम से तत्काल नाली निर्माण की मांग की। कहा कि लगातार परेशानी झेलने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। असल में नगर निगम वार्ड नंबर 6, जंगल सिकरी के निर्मल टोला में जल निकासी की गंभीर समस्या से लोग परेशान हैं। घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर ही जमा हो रहा है, क्योंकि क्षेत्र में नाली की व्यवस्था अब तक नहीं बनाई गई है। लगातार जल जमाव से आमजन का आवागमन मुश्किल हो गया है और सड़क पर दिन-रात चलना जोखिम भरा हो गया है। जल निकासी की समस्या से त्रस्त बर्फा देवी, आशा देवी, अभिषेक यादव, रामचंदर यादव, विशम्भर प्रजापति, शिवम यादव, आरती देवी, रामानंद, सतीश, सदानंद सम...