भागलपुर, दिसम्बर 25 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के भतौड़िया पंचायत में ग्रामीण सड़क पर घुटनाभर पानी सालों भर जमा रहता है। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। नाथनगर प्रखंड के अधिकारियों को मामले की जानकारी रहने के बावजूद आजतक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया है। स्थानीय लोगों की शिकायत है की ब्लॉक के अधिकारी न तो पंचायतों की समस्या को जानने क्षेत्र निकलते हैं और न ही समाधान के बारे में सोचते है। ग्रामीण भरोसी यादव, ब्रह्मदेव मंडल, अवधेश कुमार आदि ने इस समस्या से परेशान होकर डीएम से लिखित शिकायत की है। आवेदन में कहा गया है कि गंगा प्रसाद, भतौड़िया, पचकठिया के बीचोबीच गुजरने वाली सड़क से नाथनगर व शाहकुंड प्रखंड के सैकडों लोगों का आना-जाना होता है। ऑटो, टोटो व अन्य गाड़ियों को इस जलमग्न हो चुके सड़क से जाने में ...