बलिया, फरवरी 28 -- रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के विशुनपुरा पंचायत के कुआं पीपर मुख्य मार्ग से राजभर बस्ती जाने वाली सीसी सड़क पर नाली का गंदा पानी जमा होने से संक्रामक बीमारी फैलने का भय ग्रामीणों को सता रहा है। सड़क के अलावा आस-पास के घरों में गंदा पानी घुसने से लोगों का जीवन नारकीय बना हुआ है। ग्रामीण इस समस्या के समाधान के लिए अनेको बार जिम्मेदारों का ध्यान आकृष्ट कराया। लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है, जिससे उनमे आक्रोश है। बस्ती निवासिनी मानती ने बताया कि नाली का पानी उसकी झोपड़ी में घुस जा रहा है, जिससे रहना मुश्किल हो गया है। वहीं प्रीति, सुकेन और गेना ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। बता दें कि पिछले साल विधायक कोटे के पूर्वांचल विकास निधि से इस सीसी सड़क...