सिद्धार्थ, अगस्त 1 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के तुरकौलिया तिवारी चौराहे से गांव के अंदर जाने वाली सड़क पर गंदा पानी बहता रहता है। इससे आवागमन करते समय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्राम प्रधान से सड़क किनारे जल निकासी मार्ग बनवाने व गंदा पानी सड़क पर बहने की शिकायत भी की गई पर अब तक समस्या समाधान नहीं हो सका। इससे लोगों में रोष है। ग्रामीण राजन तिवारी, शिवपूजन त्रिपाठी ,संतोष गौंड़, मनीष गौतम,जव्वाद अली ने बताया कि तुरकौलिया तिवारी चौराहे से गांव को जोड़ने वाली सड़क पर घरों का गंदा पानी बहता रहता है। इससे जब भी हल्की बारिश हो जाती है तो जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। अक्सर जमा पानी से उत्पन्न कीचड़ से ग्रामीण फिसल कर गिर कर चोटहिल हो जाते हैं। वही स्कू...