दरभंगा, नवम्बर 4 -- दरभंगा। कमतौल थाना क्षेत्र भरवाड़ा-जाले सड़क पर रतनपुर में 27 अक्टूबर को गंभीर रूप से जख्मी हालत में पाए गए युवक की इलाज के दौरान रविवार की शाम डीएमसीएच में मौत हो गई। मृतक कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर पश्चिमी निवासी स्व. मदन मोहन ठाकुर का पुत्र बजरंग ठाकुर (36) बताया जाता है। पुलिस से सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद उसके बड़े भाई सीताराम ठाकुर ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बजरंग गांव के ही युवक के साथ 27 अक्टूबर की शाम उसकी बाइक से घर से निकला था। देर रात एक ग्रामीण से सूचना मिली कि वह जख्मी हालत में रतनपुर में सड़क पर पड़ा है। उन्होंने बताया कि सूचना पर परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर इलाज के लिए उसे पीएचसी में भर्ती कराया। वहां स...