सहारनपुर, मई 8 -- यूपी के सहारनपुर में सड़क पर लगे पाकिस्तानी झंडे को हटाने के आरोप में वायरल हुई छात्रा को बड़ी राहत मिल गई है। जांच के लिए गठित स्कूल की कमेटी ने उसे निर्दोष पाया है। कमेटी ने उसका टर्मिनेशन निरस्त करके उसे स्कूल आने की अनुमति दे दी है। उधर, इस मामले में हंगामा करने वाले हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी घटना पर खेद जताया है। मामला गंगोह का है। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लोगों ने एक विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान पाकिस्तानी झंडा सड़क पर चिपका कर वाहन उसके ऊपर से गुजारे गए थे। प्रदर्शन के बाद इसी स्थान के एक वायरल वीडियो में स्कूली छात्रा का सड़क पर लगे पाकिस्तानी झंडे को उठाने की कोशिश करती दिख रही थी। वीडियो के वायरल होते ही हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने स्कूल में हंगामा कर दिया। लोगों की नाराजगी को देखते हुए स...