मैनपुरी, दिसम्बर 26 -- मैनपुरी। शहर में हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात पुलिस ने प्रतिदिन सड़कों पर उतरकर नियमों के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। लापरवाहों का चालान कर भी कर रही है। पुलिस का मकसद है कि लोग सड़कों नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटनाएं कम हो। शुक्रवार को पुलिस ने 225 वाहनों का चालान कर 3.5 लाख का जुर्माना लगाया। एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सीओ यातायात दीपशिखा सिंह, यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिह यातायात पुलिसकर्मियों के साथ शहर के ईशन नदी तिराहा, जेल चौराहा, भांवत चौराहा, क्रिश्चियन तिराहे पर पहुंची। जहां तीन सवार बाइक चालक, बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, काली फिल्म, जातिसूचक शब्द, बिना सीट बेल्ट व बिना रिपलेक्टर लगाए वाहनों को दौड़ा रहे चालकों को रोका। यातायात के नियम समझाए। कहा कि कोहरे को ध्यान...