रुडकी, अक्टूबर 7 -- शहर में सड़कों पर दिनभर लावारिस पशु घूमते रहते हैं। इन लावारिस पशुओं की वजह से सड़क पर हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही इनकी वजह से जाम भी लगता है। जिससे आम जनता को परेशान होना पड़ता है। बावजूद नगर निगम की ओर से इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। सिविल लाइन, जादूगर रोड, रामनगर, रामपुर चुंगी, नहर पटरी, आदर्शनगर, सोलानीपुरम आदि इलाकों में लावारिस घूम रहे पशुओं की वजह से आम पब्लिक परेशान हैं। यह जानवार गली-मोहल्लों और सड़क पर गंदगी भी करते हैं। ऐसे में लोगों ने नगर निगम से लावारिस को शहर की सड़कों से हटाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...