बहराइच, सितम्बर 9 -- तेजवापुर। बंजारी मोड,टिकोरा मोड़,सिसई हैदर,मरौचा,बेडनापुर, रमपुरवा, खैरा बाजार, नौशहरा समेत विभिन्न स्थानों पर छुटटा मवेशियों का आंतक है। सड़क पर छुट्टा घूम रहें मवेशियों से राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा और आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है। राहगीर मेराज, रामकुमार, मोहित, प्रेमचंद ने बताया कि सड़क पर छुट्टा मवेशियों की वजह से रोज दुर्घटनाएं हो रही है। इस पर जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ रही है। छुट्टा मवेशियों को पकड़कर गौशाला में भेजवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...