गोंडा, अगस्त 2 -- बालपुर। जरा सी बरसात से घुटने तक कीचड़, जिसमें से होकर छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को स्कूल व रोजी रोजगार के लिए बाहर जाना पडता है। थोडी सी असावधानी भी बड़ी मुसीबत बन सकती है। समस्या को लेकर प्रशासन मौन तो जनप्रतिनिधि बेपरवाह हैं, जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। यह समस्या विकास खंड हलधरमऊ की ग्राम पंचायत परसा गोडरी के मजरे दर्शन पुरवा की है। जहां के ग्रामीणों ने बताया कि थोडी सी बरसात में सडक दलदल बन जाती है। पूरी सडक पर कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है। जल भराव होने के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कीचड के छींटों से जूते व ड्रेस गंदे हो जाते हैं। पैर फिसलने के कारण अक्सर छोटे बच्चे कीचड़ में गिर जाते हैं। किसी तरह बच्चे स्कूल पहुंचते हैं। गांव में कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो एं...