भागलपुर, नवम्बर 21 -- खेरैहिया बाईपास में गुरुवार की सुबह एक वृद्ध के असामान्य हाल में पड़े मिलने से क्षेत्र में हलचल मच गई। प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ युवक जब बाईपास से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने सड़क के किनारे एक बुजुर्ग को बेसुध अवस्था में देखा। पहले उन्हें लगा कि व्यक्ति बेहोश है, लेकिन पास जाकर जांच करने पर उनकी सांस धीमी गति से चलती मिली। युवकों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर स्थिति में पड़े बुजुर्ग को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद वृद्ध ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों के अनुसार, शरीर पर लगी चोटें संकेत देती हैं कि कोई दुर्घटना होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि ...