बांदा, जुलाई 23 -- बांदा। संवाददाता डीएम जे. रीभा ने मंगलवार को ब्लॉक बड़ोखरखुर्द के गो संरक्षण केंद्र महोखर एवं तिंदवारा का निरीक्षण किया। महोखर में केंद्र का निरीक्षण करते हुए भूसे की चरही के पास कीचड़ एवं जलभराव देख तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। निर्देशित किया कि सफाई के पश्चात गोवंशों को संरक्षित कराएं। डीएम ने साफ कहा कि किसी भी दशा में सड़क पर गोवंश विचरण करते हुए न दिखाई दें। क्योंकि महोखर बाईपास पर गोवंशों के सड़क पर बैठने के कारण दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने केंद्रों में गोवंशों के लिए भूसा, चारा, पेयजल एवं छाया आदि की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद गो आश्रय स्थल तिंदवारा का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि तत्काल गोवंशों को संरक्षित किया जाए। ग्राम प्रधान द्व...