सीवान, अगस्त 7 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप मंगलवार की रात सड़क से गुजर रहे एक युवक को ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृत युवक करीब 25 वर्ष का है और अबतक उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। वहीं, घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे युवक सड़क पर गुजर रहा था। इस दौरान सड़क से जा रहे एक ट्रक ने युवक को रौंद दिया। कुछ ही देर बाद सड़क से गुजर रही पुलिस की गश्ती टीम ने गंभीर रूप से घायल युवक को उठायी और इलाज लिए सदर अस्पताल ले जाने लगी। लेकिन घायल युवक ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद मौके पर आसपास के कई लोग इकठ्ठे हो गए। लेकिन किसी ने भी युवक की पहचान नहीं की। इधर, पुलिस आसपास के लोगों से मृत युवक के बारे में पड़ताल कर रही ...