मेरठ, अक्टूबर 29 -- जानी गंगनहर पुल के पास किसी वाहन की टक्कर से सड़क पर गिरे बाइक सवार दो युवकों को सामने से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। लोनी क्षेत्र के इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय अकरम अपने साथी कैफ पुत्र वकील के साथ मंगलवार दोपहर बाइक से सरधना जा रहा थे। जानी गंगनहर नहर पुल के पास बाइक को सामने से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में अकरम और कैफ बाइक सहित सड़क पर जा गिरे। इस बीच सामने से आ रहा ट्रक दोनों के ऊपर से होकर गुजर गया। अकरम व कैफ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने जानी रजवाहे के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अकरम की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के ...