रांची, जुलाई 16 -- तोरपा, प्रतिनिधि। खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर तोरपा थाना क्षेत्र के जापुद गांव के पास मंगलवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में बोतलो गांव निवासी 18 वर्षीय अंकुश भेंगरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि अंकुश भेंगरा मंगलवार की रात लगभग साढ़े दस बजे अपनी बाइक से अंगराबारी से अपने गांव बोतलो लौट रहा था। जापुद गांव के पास सड़क पर गिरे पेड़ से मोटरसाइकिल टकरा गई, सिर पर गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर बुधवार को तोरपा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर अंकुश की मौत हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...