प्रयागराज, नवम्बर 13 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी बुधवार की देर शाम बैंक रोड से फाफामऊ की तरफ जा रहे थे, तभी मजार चौराहे के पास स्कूटी सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति सड़क किनारे गिरा हुआ दिखाई पड़ा। जिसे देखते ही मंत्री नन्दी ने अपनी टीम को रुकवाया और गाड़ी से उतरकर मदद के लिए दौड़ पड़े। सड़क किनारे गिरे बुजुर्ग को उठाकर बैठाया। सहयोगियों ने स्कूटी को उठाया और सहयोगियों की मदद से उनके स्थान तक पहुंचाया। मंत्री नन्दी ने बुजुर्ग से बातचीत की तो उन्होंने अपना नाम अजय गुप्ता बताया। कहा कि वे शंकरगढ़ के रहने वाले हैं। कल उनकी बिटिया का एग्जाम है। जिसका सेंटर देखने के लिए वे स्कूटी से जा रहे थे। ताकि सुबह दिक्कत न हो। मजार चौराहे के पास पहुंचे थे कि तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई और वे सड़क ...