कटिहार, फरवरी 27 -- बिहार में पुलिसकर्मियों की बेरहमी से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां बीच सड़क एक युवक की डंडे से जमकर पिटाई की गई। इसके बाद उसे सड़क पर घसीटा गया। कुछ पुलिसवाले इस युवक के साथ बर्बरता करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। इनका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि बीच सड़क एक युवक जमीन पर गिरा है और कुछ पुलिसवाले उसपर अंधाधुंध लाठियां बरसा रहे हैं। गोटिया थाना की पुलिस पर युवक की पिटाई करने का आरोप लगा है। युवक छोहार इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मानसिक रूप से विक्षिप्त था। यह भी पढ़ें- कैबिनेट विस्तार के बाद ऐक्शन में BJP, 4 मार्च को दिलीप जायसवाल की ताजपोशी यह भी पढ़ें- जीजा ने साली का ग...