लखीमपुरखीरी, जून 23 -- ढखेरवा, संवाददाता। पढुआ थाना के खरवहिया नंबर दो गांव में सोमवार सुबह पेड़ गिरने के दौरान एक व्यक्ति चपेट में आ गया। पेड़ की जोरदार चपेट से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई मौत से घर वालों व रिस्तेदारों में मातम छा गया। गौरिया गांव निवासी पचास वर्षीय रफीक उर्फ कल्लू आसपास इलाके में सेमल, यूकेलिप्टस आदि पेड़ों की खरीद का काम करता था। सोमवार सुबह रफीक खरवहिया गांव के रामसरन के खेत मे यूकेलिप्टस का पेड़ कटवा रहे थे। बताया जाता है गिरने के दौरान पेड़ छिटक गया और करीब दस फ़ीट दूर बैठे रफीक के शरीर से टकरा गया। पेड़ की टक्कर इतनी जोरदार लगी कि रफीक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जिसने भी सुना वह हादसे वाली जगह पर पहुंच गया। घर वालों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने मृतक के घर...