रांची, दिसम्बर 5 -- रातू, प्रतिनिधि। रातू थाना क्षेत्र के हिसरी महतोटोली में सड़क पर गिराए गए बालू के बिखरने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए, इनमें धनेश्वर महतो, अमर कुमार, रीता देवी, नीरज कुमार और नीतेश कुमार शामिल हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए ले अस्पताल ले जाया गया। घटना शुक्रवार की शाम चार बजे की है। बताया जाता है कि रीता देवी ने घर के सामने सड़क पर बालू गिराया था। इस दौरान वाहनों के आने-जाने से बालू सड़क पर बिखर रहा था। रीता देवी के बार-बार रोकने के बावजूद भी लोग नहीं मान रहे थे। रीता देवी ने बालू बिखेरनेवाले लोगों के बारे में पूछताछ की, इसके बाद पड़ोसी नीतेश कुमार, नीरज कुमार, कृष्णा कुमार और करमी देवी ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने रातू थान...