धनबाद, अगस्त 2 -- धनबाद तेतुलमारी निवासी 50 वर्षीय चंदन केवट शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार बारिश के दौरान सड़क से गुजरते समय उनका पैर फिसल गया और वे सड़क पर पड़ी शराब की बोतल पर गिर पड़े। बोतल टूटकर उनके पेट में घुस गई, जिससे गंभीर चोटें आईं। पेट की आंतें बाहर निकल आईं थी। परिजनों और राहगीरों की मदद से उन्हें आनन-फानन में धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां इमरजेंसी में प्राथमिक उपाचार के बाद तत्काल उसकी सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद उन्हें सर्जिकल आईसीयू में भर्ती कर लिया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...