सिमडेगा, जुलाई 21 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। शहर की सड़कों में आए दिन ओवर लोड ट्रैक्टर एवं डंफर सरपट दौड़ते रहती है। जहां पर लोड किए गए ईंटें व पत्थर सहित अन्य सामग्री कई बार बीच सड़क में गिरते रहती है। इससे न सिर्फ सड़क गंदा होता है, बल्कि दुर्घटना की संभावना भी बढ़ाती है। रविवार को शहर के कुरडेग व्यस्त मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरती ईंटों ने सड़क को न केवल गंदा किया, बल्कि राहगीरों के लिए भी खतरा पैदा कर दिया है। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि ट्रॉली से कई ईंटें रास्ते में गिर चुकी हैं। जिनके कारण बाइक सवारों और पैदल यात्रियों को गंभीर दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह से खुले में निर्माण सामग्री ढोने वाले वाहन अक्सर तेज़ रफ्तार में चलते हैं और लापरवाही से भरे गए सामान के कारण सड़क पर मलबा गिरता...