मेरठ, दिसम्बर 30 -- बॉम्बे बाजार में कार सवार महिला दरोगा का दूसरी कार में सवार दंपति से दबंगई दिखाने का वीडियो वायरल हुआ। एसएसपी ने सोमवार को महिला दरोगा के खिलाफ एसएसपी अलीगढ़ को रिपोर्ट भेजी है। मेरठ निवासी महिला दरोगा रत्ना राठी रविवार शाम मुजफ्फनगर से मेरठ घर लौट रही थी। बॉम्बे बाजार के पास कार सवार दंपति से गाड़ी निकालने को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। आरोप है महिला दरोगा ने दबंगई दिखाते हुए अपनी कार का गेट खोलकर युवक से अभद्रता कर दी। कार सवार युवक को बेल्ट से पीटने, जेल भेजने की धमकी दी। महिला दरोगा की गाड़ी के सामने एक अन्य कार खड़ी होने से उन्हें गुस्सा आ गया। दूसरी कार में बैठी महिला ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दरोगा ने उससे भी अभद्रता की। सड़क पर हंगामा देख कुछ लोगों ने महिला दरोगा को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनसे भी अभद्रत...