मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- मंडलायुक्त ने पिछली बैठक में यातायात विभाग, नगर निगम, पुलिस, प्रशासन को बेतरतीब यातायात को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया था। इस पर अमल शुरू हो गया है। जो वाहन सड़कों पर यातायात में बाधा बने हैं उन पर जुर्माना लगेगा। सोमवार को दोपहर बाद से अभियान चला कर ऐसे लोगों के विरुद्ध जुर्माना वसूला जाएगा। इसमें शहरी क्षेत्र में नगर निगम रामपुर रोड, दिल्ली, कांठ रोड कहीं भी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों अथवा सार्वजनिक स्थानों पर गाड़ी खड़ी करेगा नगर निगम जुर्माना वसूलेगा। अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल की टीम आज उतरेगी। उन्होंने कहा कि कई मार्गों पर फुटपाथ के पास बेतरतीब गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं। यह वाहन दुकानदारों और ग्राहकों दोनों के होते हैं। इन वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा करना चाहिए। इससे बोलार्ड भी क्षति...