गाज़ियाबाद, सितम्बर 29 -- गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार की लगभग आठ सोसाइटी में रहने वाले लगभग 30 हजार लोगों के लिए यहां की बदहाल सड़कें मुसीबत बनी हुई है। लोगों का आरोप है कि जर्जर सड़क, कीचड़, गंदगी, जलभराव, धूल-मिट्टी, अंधेरा, चोरों का डर और यहां से भारी वाहनों का तेज गति से गुजरना सिरदर्द बन गया है। शाम होते ही अंधेरा हो जाता है। हर समय हादसे का डर रहता है। गड्ढों के चलते रोजाना वाहन पलटने से लोग चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि सिद्धार्थ विहार में प्रतीक ग्रैंड सिटी, ब्रह्मपुत्र एंक्लेव, गंगा-यमुना-हिंडन अपार्टमेंट, गौर सिद्धार्थम और कांशीराम आवासीय योजना समेत लगभग आठ-नौ सोसाइटी हैं, जहां तकरीबन 30 हजार लोग रहते हैं। स्थानीय निवासी जय गौतम का आरोप है कि इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी सड़कों की बदहाली को नजर अंदाज किया जा...