सीतामढ़ी, नवम्बर 28 -- सीतामढ़ी। शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए सड़क पर गलत तरीके से खड़ी की गई बाइक को जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार, संबंधित बाइक चालक ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था। पुलिस का कहना है कि या तो वाहन गलत स्थान पर पार्क किया गया था या फिर चालक के पास आवश्यक दस्तावेज मौजूद नहीं थे। ट्रैफिक पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर वाहन की जांच की और नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए बाइक को जब्त कर थाने में जमा करा दिया। अधिकारियों ने बताया कि शहर में अवैध पार्किंग और बिना वैध दस्तावेज के वाहन चलाने की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं, जिसके चलते यह अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने लोगों से अपील की है कि वें यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहन के ...