लॉस एंजिल्स, अगस्त 29 -- लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन में क्रिप्टो.कॉम एरेना के पास जुलाई में हुए एक नाटकीय पुलिस एनकाउंटर का वीडियो सामने आया है। इसमें एक 35 वर्षीय सिख गुरप्रीत सिंह को पुलिस ने गोली मार दी थी। यह घटना 13 जुलाई की सुबह फिगुएरोआ स्ट्रीट और ओलंपिक बुलेवार्ड के व्यस्त चौराहे पर हुई, जहां कई लोगों ने 911 पर कॉल कर एक व्यक्ति द्वारा बड़ी तलवार (मचेटे) लहराने की सूचना दी थी। लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग (एलएपीडी) ने गुरुवार को इस घटना का फुटेज अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया, जिसमें गुरप्रीत सिंह सड़क के बीच में पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट गतका करते नजर आ रहे हैं। एलएपीडी के अनुसार, गुरप्रीत सिंह ने अपनी कार सड़क के बीच में छोड़ दी थी और आक्रामक तरीके से मचेटे को लहरा रहे थे। एक समय पर उन्होंने अपनी जीभ को हथियार से काटने की कोशिश भी की। पु...