पीलीभीत, नवम्बर 29 -- पूरनपुर। कस्बे से सिमरिया गांव को जोड़ने वाली सड़क की हालत इन दिनों भारी परेशानी बन गई है। स्थिति यह है कि कहीं-कहीं गड्ढों में सड़क तलाशनी पड़ रही है। लगातार शिकायतों के बावजूद मरम्मत न होने से ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। इस सडक पर शासन का गड्ढा मुक्त अभियान का भी कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। शासन ने सडकों की दशा संभारने के लिए गड्ढा मुक्त अभियान चलाने के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए समय सीमा भी तय कर दी गई है। इसके बाद भी शहर को जोडन वाली अधिकांश सडकों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा। इसमें सबसे अधिक प्रभावित सडक सीओ कार्यालय से राजीव नगर और सिमरिया को जोडने के साथ ही बाईपास सडक को जोडने वाले मार्ग की है। यह सडक गड्ढों में है या फिर गडढे सउक पर हैं पता ही नहीं चल पा रहा। यहां से लोगों को निकलना दूभर हो रहा। ...