कौशाम्बी, सितम्बर 16 -- सिराथू तहसील कार्यालय के समीप रविवार की रात एक प्लाई लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसा निर्माणाधीन सड़क पर गड्ढा होने की वजह से हुआ। इसके चलते करीब 16 घंटे तक यातायात व्यवस्था बेपटरी रही। परिणाम स्वरूप लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिवक्ता भी परेशान हुए। आरोप है कि जानकारी होने के बाद भी स्थानीय पुलिस और यातायात विभाग के अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। राहगीरों ने नाराजगी जाहिर की तो ट्रक को सड़क से किनारे कराकर आवागमन सामान्य कराया गया। रायबरेली के ऊंचाहार निवासी संतोष कुमार ट्रक चालक है। रविवार की रात वह वहीं से प्लाई लादकर मध्य प्रदेश के सतना जा रहा था। सिराथू तहसील के सामने गड्ढे के कारण रात करीब 11 बजे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद रात को ही पहुंची ...