किशनगंज, जनवरी 10 -- बिहार में नीतीश सरकार अब सड़कों के रखरखाव की नई पॉलिसी लाने जा रही है। इसके तहत राज्य की सड़कों से गड्ढे हटाए जाएंगे। साथ ही 'सड़क पर गड्ढा बताओ, 5000 रुपये पाओ' की स्कीम भी लागू होगी। राज्यभर में रोड एंबुलेंस तैनात की जाएंगी। इनका नंबर सभी चौक-चौराहों पर होगा। नंबर पर कॉल करने के 72 घंटों में गड्ढा ठीक कर दिया जाएगा। बिहार के पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि बिहार की सडकों में गड्ढा होने की शिकायतें मिल रही हैं। इसी महीने में रोड मेंटेनेंस की नई पॉलिसी आ रही है, जो 15 फरवरी के बाद लागू की जाएगी। इसके बाद कहीं पर सड़क पर गड्ढा नहीं बचेगा। दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि देश में यह पहली पॉलिसी होगी, जिसके अंतर्गत गड्ढा बताओ और 5000 रुपये पाओ का नियम लागू होगा। इससे ठेकेदार के ...